दुकान पर लगाने के लिए आखिर कैसे मिलेगा आपको UPI का ऐसा QR Code, यहाँ देखें

आज के इस डिजिटल दौर में लोग अपने पास कैश रखना भूल गए है. अब किसी भी सामना की खरीद के UPI का इस्तेमाल करते है. चाहे सब्जी वाले को पेमेंट करना हो या फिर किराने की दुकान पर कोई चीज खरीदनी हो, हर काम UPI से होता है. आपने UPI पेमेंट करते हुए दुकानों पर एक QR code जरूर देखा होगा? जिन्हें स्कैन कर आप पेमेंट करते हैं और ये सीधे दुकानदार के खाते में चला जाता है.

लेकिन, अभी भी कई छोटे दुकानदार वालों को ये पता नहीं है कि ये QR code उन्हें कैसे मिलेगा, इसके नहीं होने से उन्हें नुकसान भी होता है.

आपको बता की Paytm, PhonePe और बाकी UPI पेमेंट ऐप्स का QR code आप आसानी से अपने फोन से ही डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती है.

अगर आप Paytm इस्तेमाल करते हैं तो आपको Paytm बिजनेस ऐप के जरिए QR code निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक अकाउंट का नंबर, पैन नंबर और बाकी जरूरी जानकारी देनी होती है.

इसी तरह बाकी ऐप्स से भी आप अपना QR code डाउनलोड कर सकते हैं, कुछ ऐप आपको ऑर्डर करने की भी सुविधा देती हैं. प्रमोशन के तौर पर कई ऐप खुद अपने ग्राहक को भेजकर दुकानों पर QR code लगाते हैं.

Leave a Comment